ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : हाप नदी में आई बाढ़ से दो ट्रैक्टर बहे.. बड़ी घटना से बचे चालक

पंडरिया : हाप नदी में आई बाढ़ से दो ट्रैक्टर बहे.. बड़ी घटना से बचे चालक

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा। बोडला विकासखण्ड के तरेगांव के पास स्थित धुआं छापर गांव के जंगल में हुई तेज बारिश से हाप नदी उफान पर आ गई। अचानक आई बाढ़ की वजह से दो ट्रैक्टर नदी की तेज धारा में बह गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।