World
ड्रैगन की बड़ी कामयाबी, बनाया ऐसा सोलर टेलीस्कोप कि दुनिया से लेकर ब्रह्मांड की जासूसी कर सकेगा चीन

China Now Forecast Space Weather: अंतरिक्ष की दुनिया में चीन लगातार कामयाबी के शिखर को चूम रहा है। कई मायनों में चीन अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ चुका है। अंतरिक्ष में चीन के बुलंदियों से अमेरिका की चिंताएं बढ़ गई हैं। अब ड्रैग ने दुनिया का ऐसा पहला सोलर टेलीस्कोप बनाया है।