ChhattisgarhRaipurखास-खबर
डॉ. किरणमयी नायक 28, 29, 30 और 31 जुलाई (चार दिन) को रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी।


रायपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष,कैबिनेट मंत्री दर्जा डॉ. किरणमयी नायक 28, 29, 30 और 31 जुलाई (चार दिन) को रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की जाएगी। यह सुनवाई 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयोग के बाजू में शास्त्री चौक स्थित राज्य महिला आयोग कार्यालय में होगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होंगे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढ़कते हुए मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सैनेटाइजर एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी।