ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया कुकदूर:- हनुमत खोल के पास अधचरा में डबल डेकर बस पलटी यात्री 1की मौत 7 की हालत गंभीर।

पंडरिया कुकदूर:- हनुमत खोल के पास अधचरा में डबल डेकर बस पलटी यात्री 1की मौत 7 की हालत गंभीर।

मध्य प्रदेश की ओर से आ रही डबल डेकर यात्री बस पोलमी के अधचरा घाटी हनुमत खोल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई एवं 7 गंभीर रूप से घायल हैं जिनको 108 की मदद से कुकदुर अस्पताल ले जाया गया है। वाहन क्रमांक एम पी -18 ,383 है। इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटना होते रहता है। कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page