ग्राम केसली मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में डोर टू डोर घर घर जाकर प्रचार प्रसार किए

ग्राम केसली मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में डोर टू डोर घर घर जाकर प्रचार प्रसार किए

आज दिनांक 31अक्टुबर 2023 को ग्राम पंचायत छितापार के आश्रीत ग्राम केसली मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में डोर टू डोर घर घर जाकर प्रचार प्रसार किए और कांग्रेस के निशान पंजा छाप में वोट देने का आग्रह किया इस दौरान ग्रामीण जनो में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपार समर्थन मिला , कांग्रेस प्रत्याशी श्री नीलकंठ चंद्रवंशी और भूपेश बघेल के बारे में अदभुत प्रतिक्रिया मिला चाहे महिला हो , बड़े बुजुर्ग हो ,युवा हो सबका एक हि कहना है भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार के विभिन्न योजनाओं से आम जन गदगद है सरकार के योजनाओं से सबखुश नज़र आए चाहे क़र्ज़ माफ़ी , चाहे धान को 3000 रुपए प्रति क्विंटल हो , गैस का रेफ़िल का दाम 500 प्रति सिलिंडर हो , 200 यूनिट तक बिजली माफ़ , 17.42 लाख आवास बनाने का हो और भूमिहीन परिवार की बात हो जो सालाना 7000से 10000 की बात हो मनरेगा मे रोजगार गारंटी की बात हो और बहुत सारे योजना जो वर्तमान सरकार मे चल रही है और आने वाले समय की घोषणा के बारे मे पुरा जानकारी दिए जा रहे है जिसमे मुख्यरूप से बुथ अध्यक्ष व गौठान अध्यक्ष उमेंदराम निषाद ,(हथमुड़ी)
बुथ अध्यक्ष , राजकुमार चंद्राकर जी वरिष्ठ कांग्रेसी, नारद चंद्राकर जी, सरजू चंद्रवंशी, भोलाराम चंद्रवंशी,भरत चंद्रवंशी, रज्जु चंद्राकर , लक्ष्मण चंद्रवंशी
मीडिया समन्वयक जाबीर खान उपस्थित रहे।