मनुष्य के विकास में जितना योगदान एक दूसरे का है उससे कहीं ज्यादा पालतु पशु का है -विप्लव साहु सहकारिता सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव

खैरागढ़। वनांचल के गाड़ाघाट में पशुधन विकास पर आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि लीला प्रकाश मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़, अध्यक्षता विप्लव साहू सहकारिता सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, तोप सिंह राजपूत, पुकराम सिन्हा, अनूप लाल वर्मा जनपद सदस्य खैरागढ़, टीलेश्वर साहू पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़, हँसा वर्मा स्वास्थ्य विभाग खैरागढ़, प्रतिमा कमलेश वर्मा, बसंत छेदैय्या गातापार सरपंच, प्रकाश मंडावी विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम में विप्लव साहू ने कहा कि मनुष्य के विकासक्रम में जितना योगदान एक दूसरे का है उससे कहीं अधिक पालतू पशु का है और चूंकि हम कृषि प्रधान व्यवस्था वाले समाज में रहते हैं। यह आवश्यक और सुंदर आयोजन जिले के पूर्वांचल मैदानी इलाकों में करेंगे। ताकि हम भारत के पशुधन विकास में बहुत विकसित हरियाणा हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों का मुकाबला के साथ हमारे किसान मजबूत हो सके। विभाग के जिला प्रमुख डॉ राजीव शर्मा, डॉ इंदुकर, डॉ रेणुका रात्रे, डॉ तुषार रामटेके, भागचंद पेंदरे, वीपीन यादव विनोद सिंह, अमित कुमार साहू मौजूद रहे। पशुपालन मुर्गी पालन शुकर पालन आदि कैटेगरी में विभिन्न किसान अपने पालतू पशुओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्हें क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया, ईनाम में कमलेश वर्मा, फूदूक राम, एवं अन्य दर्जनों सहभागी किसानों ने पुरस्कार जीता।
कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक परसराम वर्मा वेद राम वर्मा के साथ बड़ी संख्या में किसान महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वनांचल में तेज आंधी तुफान

कुई कुकदुर –वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर,पोलमी,नेऊर,कांदावानी,बदना,अमनिया, मुनमुना,सभी जगह तेज आंधी तुफान,बिजली कड़कने के साथ आया है जिससे जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही तेज बारिश भी हो रहा है जंगल में पेंड़ पौधे गिरने के साथ जीव जंतुओं को भी नुकसान की आशंका है अचानक आए […]

You May Like

You cannot copy content of this page