पंडरिया बजाग रोड पर करोड़ो रूपये के भ्रस्टाचार पर कार्यवाही न करना कांग्रेस सरकार की दोषियों को शरण देने की नीति पर मुहर लगाती है- रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन

पंडरिया बजाग रोड पर करोड़ो रूपये के भ्रस्टाचार पर कार्यवाही न करना कांग्रेस सरकार की दोषियों को शरण देने की नीति पर मुहर लगाती है- रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन

पंडरिया कुकदूर बजाग रोड हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा दोषी अधिकारियों के प्रतीकात्मक रूप को जूते व बेशरम फूल का माला पहनाया गया।

आगामी दिनों में यदि भ्रस्टाचार में संलिप्त दोनों अधिकारी वन विभाग DFO व PWD EE पर कार्यवाही नही हुई तो वन मंत्री मो.अकबर जी को जगाने उनके कार्यालय के सामने भैस रखकर बिन बजाया जाएगा
कवर्धा शहर के मुख्य चौक पर जोगी कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन करते हुए भ्रस्टाचारियो पर कार्यवाही की मांग को लेकर घंटो नारेबाजी करते रहे।।
अजीत जोगी छात्र संगठन के4 प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पंडरिया कुकदूर बजाग रोड निर्माण पर हुए 1करोड़ 19 लाख 90 हजार रुपये के भ्रष्टाचार को PWD अधिकारी द्वारा 20 लाख रुपये सरकारी राशि देकर सेटलमेंट करने का कार्य किया गया है जिस पर वन मंत्री व जिला कलेक्टर के पास शिकायत के 4 महीने बाद भी आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने के बाद सिग्नल चौक कवर्धा में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए रोड निर्माण में संलिप्त अधिकारी के प्रतीकात्मक रूप को बेशरम का फूल माला व जुते की माला पहनाकर घुमाया गया,साथ ही यह संदेश दिया गया कि यदि आगामी दिनों में उन दोनों भ्रष्ट अधिकारियों जिनमे प्रमुख रूप से वन विभाग व PWD के उच्च अधिकारी शामिल है, पर कार्यवाही नही होता है तो उनके ऑफिस में जाकर जूते व बेशरम फूल की माला पहनाकर सम्मान दिया जाएगा।।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर, प्रदेश महासचिव केवल चंद्रवंशी,सीनियर जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी, युवा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु, अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष दलीचंद ओगरे छात्र विंग जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष गणेश पात्रे , सभी ब्लॉक अध्यक्ष ,सभी विंग के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भाई उपस्थित रहे।