सांसद की उपस्थिति एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफ के शासी परिषद की बैठक आयोजित



डीएमएफ अंतर्गत जनहित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों के लिए बनाई गई कार्ययोजना – कलेक्टर

खैरागढ़ 15 जुलाई 2024// सांसद संतोष पाण्डेय की उपस्थिति एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला खनिज संस्थान न्यास(डीएमएफ) अंतर्गत शासी परिषद की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सांसद एवं शासी परिषद के सदस्य संतोष पाण्डेय ने कहा कि डीएमएफ अंतर्गत जिले में लोक हित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में कार्य किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं शासी परिषद के अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि जनहित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों के लिए डीएमएफ अंतर्गत पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल संरक्षण, कृषि, कौशल विकास, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के कल्याण तथा अन्य विभिन्न मुद्दों पर विकास के लिए कार्य योजना बनाई गई है। जिस पर प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाना है। खनन प्रभावित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष ग्रामों के लिए भी कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर विधायक खैरागढ़ यशोदा नीलाबर वर्मा, विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल , शासी परिषद के सदस्य भागवत शरण सिंह, खम्हन ताम्रकार, प्रेम नारायण चंद्राकर व अन्य सदस्य सहित अपर कलेक्टर एवं डीएमफ नोडल अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।