संभागायुक्त सत्यानारायण राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जालबांधा का किया निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी


दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानारायण राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जालबांधा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दैनिक उपस्थिति पंजी सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा भी मौजूद रहे।
संभागायुक्त श्री राठौर ने ओपीडी, पैथोलॉजी, जेनरिक दवाई कक्ष, पुरूष वार्ड सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर यहाँ मौजूद स्वास्थ्य विभाग में अमले से आवश्यक जानकारी ली। वही अस्पताल परिसर एवं विशेषकर प्रसाधन कक्ष में स्वच्छता का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। मरीजों को मिलने वाली बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में शासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सभी तरह की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। निरीक्ष्रण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी—कर्मचारी शामिल थे।