राजेश दिवाकर को दिया गया जिला युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रमुख की कमान, निकटतम चुनाव के लिए युवाओं में आई जान

राजेश दिवाकर को दिया गया जिला युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रमुख की कमान, निकटतम चुनाव के लिए युवाओं में आई जान

AP न्यूज़ पंडरिया
कुंडा: भारतीय जनता पार्टीकबीरधाम इस बारविधानसभाऔर लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रही है, यही कारण है कि वह संगठनात्मक ढांचे में परिवर्तन कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीरम साहू की अनुशंसा पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर की अनुशंसा से युवा नेता राजेश को सोसल मीडिया प्रमुख का दायित्व देकर युवा मोर्चा की टीम में स्फुर्ति जगा दी है।
बता दें कि युवा और ऊर्जावान तथा सोसल मीडिया टीम के साथ अच्छी एक्टीव रहने वाले दिवाकर को भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा का सोसल मीडिया प्रमुख बनाया है, सोसल मीडिया प्रमुख बनाए जाने के बाद ने बताया कि निकटतम विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए वे पार्टी द्वारा बताए गए तमाम कार्यों को निष्ठा और लगन के साथ करेंगे पार्टी की विचारधाराओं को यह जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, इस कार्य के लिए वे सोसल मीडिया बंधुओं का भरपूर सहयोग प्राप्त करेंगे तथा उनकी मदद से पार्टी हित में लगातार काम को प्रचारित करेंगे।
बरहाल सोसल मीडिया प्रमुख बनने पर पार्टी के रामस्वरूप साहू ध्वजाराम चंद्राकर दिनेश मिश्रा नरेश साहूमुकेश ठाकुर कृष्णा चंद्राकर निलेश गुप्ता राजू श्रीवास पुरुषोत्तम निर्मलकर रमन खनूजा गणेश सोलंकी मनहरण साहू कपिल चंद्राकर शशांक शर्मा सहित युवा मोर्चा की टीम और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।


