जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजीत रात्रे ने ग्राम पंचायत कोदवाबानी के भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजीत रात्रे ने ग्राम पंचायत कोदवाबानी के भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

AP न्यूज़: ग्राम पंचायत कोदवाबानी में अनूसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से हुवे स्वीकृति 7 लाख रुपए से लागत सामुदायिक भवन तथा मंच निर्माण के कर्यो का जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत कोदवा बानी में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंजीत रात्रे एवं सरपंच प्रतिनिधि हिरेंद्र जायसवाल ने भूमिपूजन किया।इस दौरान ग्राम पंचायत कोदवाबानी के सरपंच प्रतिनिधि हिरेंद्र जायसवाल,धनलाल बंजारा, भूखंड सोनवानी, निर्मल दास डहरिया, गोरेलाल भास्कर, कमल बंजारा, श्रीमती भानमती बंजारा सहित ग्राम वासी गड़ उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जयंती समारोह के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोदवाबानी में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ के विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह शोभाराम बघेल ने शामिल होकर समुदायिक भवन तथा मंच निर्माण के लिए 700000 लाख रूपए कि घोषणा किया गया था वह विकास कार्यों की स्वीकृति आवंटन राशि ग्राम पंचायत में आ गया है।जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजीत रात्रे ने ग्राम पंचायत कोदवा बानी में विकास की सौगत देने के लिए डोंगरगढ़ के विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सम्मानीय अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह बघेल को पूरी ग्राम वासियों की ओर से सहृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।