ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कैबिनेट मंत्री कवर्धा विधायक अकबर भाई के जन्मदिवस पर जिला युवा कांग्रेस कवर्धा ने दिया बधाई


कवर्धा। कवर्धा जिला युवा कांग्रेस कवर्धा के साथियों ने माननीय कैबिनेट मंत्री ,कवर्धा विधायक अकबर भाई का जन्मदिन उनके निवास जाकर केक कटवाकर मनाया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी को युवा साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना किये।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आकाश केसरवानी,जिला महासचिव राकेश कश्यप,जिला महासचिव भुनेश्वर पटेल,जिला संयोजक अरविंद चंद्रवंशी, युवा नेता भोला धुर्वे,जिला महासचिव अंशु साहु, जिला महासचिव नरेश साहू, आशिष चंद्रवंशी,पंडरिया विधानसभा संयोजक ओम कौशिक,ठाठापुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज कौशिक, जिला सचिव परमेश्वर कौशिक, राजू यादव , सुखदास पटेल,जिला सचिव रोहित सोनवानी, गोलू साहु, प्रमोद मानिकपुरी उपस्थित थे।
