पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ जिला अध्यक्ष विकास सोनी ने अपने जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण

पत्रकार ने जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

कवर्धा। सक्रिय पत्रकार संघ के कबीरधाम जिला अध्यक्ष और एपी न्यूज़ कवर्धा के डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ विकास सोनी ने गोदना रिसोर्ट में पौधरोपण कर अपना जन्मदिन मनाया। जन्मोत्सव पर उनके शुभचिंतकों एवं साथियों के द्वारा उन्हें फूलों की बुके भेट करके उनका मुंह मीठा करा कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।

विकास सोनी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का आभार व्यक्त कर वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्हें प्रेरित किया।
इस मौके पर उन्होंने लोगों को हर खुशी के अवसर पर पौधरोपण करने तथा पेड़ बनने तक उनकी देख भाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ साथ पेड़ों की कटाई की जा रही है कारणवश पर्यावरण बहुत दूषित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना तथा वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण कर हम सभी को मिल कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए।जिला अध्यक्ष विकास सोनी ने सभी से अपील की कि आप भी ज्यादा से वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने मे योगदान दे।

जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करते सक्रिय पत्रकार संघ कबीरधाम के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, जावेद कुरैशी, कमलनाथ योगी, धनंजय, धर्मेंद्र सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
