जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी अपने गृह ग्राम खपरी में लाखो रु की कार्य का सौगात दिया

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ग्राम खपरी लाखो रु कार्य का सौगात दिया
पूरा भारत देश इस समय माँ दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है जगह जगह माँ दूर्गा विराजमान है वही सभी मंदिरों में ज्योति प्रज्ज्वलित हो रही है नवरात्रि के इस पावन अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दिनेश चन्द्रवंशी अपने गृह ग्राम खपरी पहुँचकर जागृति समिति द्वारा स्थापित माता दुर्गा का पूजा पाठ किया तथा ग्रामवासी को बधाई शुभकामनाएं दिया इस अवसर पर पर उन्होंने गांव में बैठक कर ग्रामवाशीओ की समस्या शिकायत सुख दुख के संबंध में चर्चा किया और बजरंग बली मंदिर के पास गड्ढे को पटवाने का कार्य शीघ्र करूँगा कहा वही पास 2 झुके विधुत हए विधुत बिजली पोल को विस्थान करवाने के लिए विधुत अधिकारी से बात किया व तत्काल हो जाएगा ऐसा आश्वासन दिया साथ ही ग्रामीण की मांग पर 5लाख रुपये की लागत से गांव में एक सार्वजनिक मंच बनवाने के लिए स्वीकृत किया साथ अंजना महिला समूह को साउंड सिस्टम शीघ्र प्रदान करूँगा कहा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर आप लोग कोई भी परेसानी समस्या हो तो 24 घंटे में कभी भी मेरे से संपर्क कर लिया करो मैं आप लोग के कोई नेता नही मैं अपने मातृभूमि व आपके गांव का बेटा हु मैं कभी भी किसी से कोई भेदभाव नही करता हूं मुझे आप लोग से मान सम्मान नही आशिर्वाद चाहिये मैं अपने क्षेत्र के जनता के सेवा के लिये तत्पर हु तैयार हूं मैं गांव में आप लोग को मिल जुलकर रहे ऐसा सोचता हूं छोटी छोटी समस्या के लिए किसी को थाना कोर्ट कचहरी जाने की जरूरत नही है आपस मे निपटारा कर लिया करो सोच ही किसी क्षेत्र में सफलता का न्यू आधार है किसी भी कार्य मे अगर सोच अच्छी नही है तो हम सफलता प्राप्त नही कर सकते जो जैसा सोचता वैसा करता करता और वैसा बन जाता है इसलिये अच्छा सोचे बड़ा सोच रखे अपने जनपद अध्यक्ष की भाषण सुनकर ग्रामवासी गदगद हो गए खुश हो गए इस अवसर पर सोसायटी प्रतिनिधि रमेश चन्द्रवंशी कोमल शिवकुमार ज्ञानदास डिगेश्वर दिनेश चंद्रवंशी विक्की परमेश्वर व जागृति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे