जिला पुलिस खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई साप्ताहिक कार्यवाही विवरण (दिनांक 30 जून से 06 जुलाई 2025 तक)

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
⚫ पूरे जिले में 36(च)(1) के 15 प्रकरण ,36(सी) के 20 प्रकरण, 34(1)(ब) के 09 प्रकरण, 34 (2) के 02 प्रकरण इस प्रकार आबकारी एक्ट के तहत कुल 46 व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की गई है।
⚫ थाना गडई में सट्टा जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 01आरोपी को सट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार किया गया।
⚫ कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करते पाए जाने पर 16 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर कुल 3200 रुपए का अर्थदंड लगाया गया।
⚫ पूरे जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में BNS की धारा 170/126,135(3) के तहत 05 प्रकरण में 06 व्यक्तियों पर कार्यवाही और धारा 126,135(3) के तहत 25 प्रकरण में 40 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी।
⚫ ऑपरेशन तलाश‘ अभियान के तहत पूरे जिले में 01 जून से 06 जुलाई की अवधि में कुल 49 महिला एवं 12 पुरुष इस प्रकार कुल 61 गुम इंसान दस्तयाब किया गया।
⚫ यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो पर MV Act के तहत 220 प्रकरण (शराब पीकर वाहन चलाने के 01 प्रकरण व माल वाहनो मे यात्री परिवहन के 02 प्रकरण सहित) दर्ज किये गये, इस प्रकार कुल 101800/- रुपए का समन शुल्क लगाया गया।
⚫ इस सप्ताह थाना दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री अभिषेक शांडिल्य (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक केसीजी लक्ष्य शर्मा (IPS) के द्वारा थाना साल्हेवारा एव बकरकट्टा में चौपाल के माध्यम से शिकायतों का निराकरण एवं सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से स्कूली बच्चों को बैग, पेन एवं रेनकोट जैसे जरूरतमंद सामानों का वितरण किया गया और साथ में उपस्थित आम जन को समझाइश दिया गया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करे एवं साइबर संबंधी अपराधों से कैसे बचा जाए इस पर विस्तार पूर्वक समझाया गया!