ChhattisgarhKabirdham

धर्मनगरी कवर्धा में पावन पर्व होली पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं मैदान पर उतरे

धर्मनगरी कवर्धा में पावन पर्व होली पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं मैदान पर उतरे

होली के पावन पर्व पर कवर्धा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर चौक चौराहे पर जवान तैनात किए गए और पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियां भी दिनभर दौड़ती रही ताकि शांति के वातावरण के साथ शहरवासी होली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मना सके।
इसी बीच जिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह स्वयं शहर में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए रात्रि करीब 8 बजे सिग्नल चौक पर करीब डेढ़ घंटे मौजूद रहे।

लोगों की लापरवाही – शहर में रात्रि करीब 8:00 बजे सिग्नल चौक पर डॉ. लाल उमेद सिंह की उपस्थिति में मोटरसाइकिल में तीन सवारियों को रोका गया , हिदायत भी दी गई जिनमें से अधिकतर लोगों ने मदिरापान सेवन किए पाए गए।

अपराध पर त्वरित कार्रवाई – बाइक में तीन सवारी सफर कर रहे युवकों की गाड़ियों को रोका गया गाड़ियों के टायर से हवा खोल दिए गए और एक की गाड़ी जप्त कर उन्हें पैदल ही रवाना किया गया।

त्वरित कार्यवाही पर जनता से सवाल :

शहर के निवासियों से हमारी टीम ने सवाल किया कि क्या टायरों से हवा निकाल कर सही किया गया , तो शहरवासियों का जवाब था कि यदि कोई व्यक्ति अपराध जैसे ,शराब सेवन कर वाहन चलाना , बाइक पर तीन सवारी सफर करते पाया जाता है तो उन पर वास्तविक व उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ना कि टायरों से हवा निकालने जैसी अमानवीय व्यवहार करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page