जिला पेंशनर एसोसिएशन कबीरधाम ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए. के. श्रीवास्तव से की सौजन्य भेंट

जिला पेंशनर एसोसिएशन कबीरधाम ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए. के. श्रीवास्तव से की सौजन्य भेंट
कवर्धा। जिला पेंशनर एसोसिएशन कबीरधाम द्वारा एसोसिएशन के संरक्षक एवं नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉ. ए. के. श्रीवास्तव के निवास पर सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से उन्हें सम्मान स्वरूप सौजन्य भेंट प्रदान की गई तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
भेंट के दौरान पेंशनरों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें पेंशन हितों, समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर विचार-विमर्श हुआ। डॉ. श्रीवास्तव ने पेंशनर एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस सौजन्य मुलाकात में जिला पेंशनर एसोसिएशन कबीरधाम के अध्यक्ष श्री विजय सिंह ठाकुर, संरक्षक डॉ. नरेश कुमार यदु, कोषाध्यक्ष श्री कौशिक, श्री कैलाश शरण ठाकुर एवं श्री प्रकाश देवांगन उपस्थित रहे।


