सोनपुरी व भिमपुरी में अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में श्रवणपान लेने पहुची जिला पंचायत सदस्य श्रीमति पाल

सोनपुरी व भिमपुरी में अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में श्रवणपान लेने पहुची जिला सदस्य श्रीमति पाल

राजनांदगांव। खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुरी में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की सदस्या श्रीमति ममता राजेश पाल को आमंत्रित किया गया था जिसमे वे आज कथा का रसपान करने पहुची बता दे कि ग्राम सोनपुरी श्रीमति पाल का ननिहाल है बचपन मे कई महीने उन्होंने सोनपुरी में अपने ननिहाल में बिताया है ननिहाल के स्वजातीय सहित गाव के सभी लोग उसे भांजी मानते है आज जब वो नवधा कार्यक्रम में सोनपुरी गई तो सभी उसे देखकर गदगद हो गए मामाओ ने आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया इसी दौरान श्रीमति पाल को उनके गुरु मिल गए श्रीमति पाल ने गुरु का आशीर्वाद लिया तो गुरु ने कहा कि आज मेरी शिक्षा देना सफल हो गया ।आज भी तुम अपने संस्कार संस्कृति और मेरे बताये मार्ग पर चल रही हो इसी प्रकार निरन्तर प्रगति की राह पर चलते हुए लोगो के भलाई के कामो में अपना ध्येय बनाये रखना।
इस दौरान श्रीमति पाल ने उद्बोधन भी दिए और बताये की नवधा रामायण के कार्यक्रम से गाव में एकता आती है लोग एक साथ मिलकर बैठते है और अपनी संस्कृति ,धर्म और सही मानव जीवन जीने की भगवान श्रीराम द्वारा बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते है ।नवधा के आयोजन से हमारी भावी पीढ़ी जो अभी बच्चे है उन्हें हमारी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है इस प्रकार का आयोजन हमेशा होते रहना ही चाहिए।