लमरा सिंगारपुर में आयोजित अखंड नवधा रामायण में पहुंची जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल

विगत दिवस ग्राम लमरा सिंगारपुर में नवधा रामायण का आयोजन किया गया था समस्त ग्रामवासी कथा का आनंद ले रहे थे इस कार्यक्रम में क्षेत्र क्रमांक 1 की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज किए श्रीमती पाल ने अपने संबोधन में बताया की श्री राम नाम समस्त मानव जाति के लिए कितना कल्याणकारी हैं भगवान राम ने अपने मानव जीवन में मर्यादा का पालन किए इस लिए श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है। श्री मती पाल ने बताया की हमे धर्म का पालन करना चाहिए श्री मति पाल ने अपने उद्बोधन में ज्ञान वर्धक बाते कही। कार्यक्रम में देवलाल पुलस्ते, राजेश पाल, रोहित पुलस्ते, प्रेमलाल साहू, , घुरे लाल नागवंशी, दिलीप नागवंशी, कुंभ लाल मंडावी, सुखनंदन साहू, मनहरण साहू, सोन सिंह मरावी , मनहरन साहू , मिलाऊ मरावी,सहित भारी संख्या में ग्रामवासियों ने रामचरितमानस का आनंद उठाया।