ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

खैरागढ़ : राजधानी रायपुर बामसेफ के अधिवेशन में शामिल हुए जिला पंचायत सहकारिता व उद्योग विभाग सभापति राजनांदगांव विप्लव साहू।

खैरागढ़ : राजधानी रायपुर बामसेफ के अधिवेशन में शामिल हुए जिला पंचायत सहकारिता व उद्योग विभाग सभापति राजनांदगांव विप्लव साहू

खैरागढ़ : राजधानी रायपुर बामसेफ के अधिवेशन में शामिल हुए विप्लव साहू। नारायण गुरु के जन्म जयंती 20 अगस्त 2023 के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों के संगठन बामसेफ द्वारा 18 वा संयुक्त छत्तीसगढ़ राज्य अधिवेशन रायपुर में आयोजित किया गया। शहीद स्मारक भवन जय स्तंभ चौक रायपुर में आयोजित एकदिवसीय समझ में मुख्य अतिथि के रूप में विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता न रैकवार राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद नई दिल्ली ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटक दिलीप वासनिकर विभागीय जांच आयुक्त रायपुर रहे। अन्य प्रमुख वक्ताओं एडवोकेट जेएस कैलाशिया नेशनल प्रेसिडेंट अपराध अनिल कुमार बनोज अध्यक्ष सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ हरीश पंडाल सतनाम पुनर्जागरण संस्थान एडवोकेट धनीराम बंजारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संविधान प्रसारिणी सभा एडवोकेट शाकिर कुरैशी राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा संयोजक छत्तीसगढ़। कार्यक्रम में बोलते हुए विप्लव साहू ने कहा पूरी दुनिया के विकसित देशों ने चुनाव प्रणाली के लिए वीवीपैट को अयोग्य ठहरा दिया है तो उसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में ही चलाया जाना आश्चर्यजनक है। मौजूद सभी दलों और नागरिक संस्थाओं को मिलजुल कर इस षड्यंत्रकारी योजना को बंद करने में लगना चाहिए, अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भी चुनाव आयोग को कमजोर करने का प्रस्ताव लाया गया। हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मोहल्ले से लेकर प्रदेश तक अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार समाज में परिवर्तन के लिए सकारात्मक कार्य करना चाहिए। हर काम के लिए दूसरों को दोष देना कहीं से भी उचित नहीं है, अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल न करना इस दुनिया का सबसे बड़ा अपराध है। कार्यक्रम में राज्य भर से आए हुए कर्मचारी सुधीर नागरिकों महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया अविभाजित राजनांदगांव जिले से भी बीरेंद्र निर्मलकर, एल सी मेश्राम, डॉ सरिता रामटेके, रामलाल गुप्ता, डॉ आई डी एशिया, ममता मेश्राम, निलेश यादव, इंदु फुले, बी पी वासनिक, ज्योति बरसागढे, माया कुर्रे, अनिल उमरे आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन संजय बोरकर मुख्य प्रशिक्षक बामसेफ एवं सदस्य सीईसी सदस्य और केंद्रीय कार्यकारिणी बामसेफ नई दिल्ली द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page