खैरागढ़ : विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत बैगाटोला में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने प्रधानपाठ आमनेर नदी पर 99.86 लाख के पुल निर्माण को अंचलवासियों और प्रधानपाठ को सादर समर्पित किया

खैरागढ़ : विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत बैगाटोला में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने प्रधानपाठ आमनेर नदी पर 99.86 लाख के पुल निर्माण को अंचलवासियों और प्रधानपाठ को सादर समर्पित किया

ग्राम विकास के लिए दो लाख रुपये की स्वीकृति दी. मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने 80 लाख के पानी टंकी का भूमिपूजन किया. विशिष्ट अतिथि के आसन्दी से विप्लव ने मौजूद जनसमुदाय को अपने प्रयास में सामूहिक समर्थन देने के लिए स्थानीय ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों के साथ जल संसाधन विभाग को भी धन्यवाद भेंट किया. इस रपटा पुल के बन जाने से मुढ़ीपार और उससे संबंधित 30 गांव अपने स्थानीय गातापार थाना और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले बोड़ला लांजी रास्ते से जुड़ जाएंगे. जो रास्ता साइकिल और पैदल तरीको से कुछ महीनों के लिए खुलता था, अब बारहमासी होने से आसपास के सभी ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति घममन साहू, जनपद सदस्य वंदना वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशेषर साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, सरपंच मन्नू लाल वर्मा, एड वीर सिंह वर्मा, मन्नुराम धुर्वे आदि ग्रामीण, महिलाये, युवा और क्षात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीलंका के सबसे पुराने हवाई अड्डे पर 54 साल में पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान

श्रीलंका का रतमलाना हवाई अड्डे देश का सबसे पुराना हवाई अड्डा है। 1938 में रतमलाना स्थापित हुआ था और एक समय में ये देश का एकमात्र हवाई अड्डा हुआ करता था।

You May Like

You cannot copy content of this page