ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
शुल्क माफ करने जनपद सदस्य ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

पोलमी – शासकीय महाविद्यालय कुई-कुकदुर में कॉलेज प्रवेश शुल्क स्व वित्तीय योजनांतर्गत लिया जा रहा था जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही थी इस संबंध में जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम प्राचार्य से मिलकर चर्चा किए और स्ववित्त शुल्क माफ किए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा और बताए कि यहां वनांचल क्षेत्र में अधिकांश गरीब परिवार के छात्र छात्राएं पढ़ते हैं इस कारण इनका शुल्क माफ किया जावे प्राचार्य ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

