पेयजल समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन ,जनपद सदस्य ने दी चेतावनी,समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो किया जाएगा आंदोलन

पेयजल समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन ,जनपद सदस्य ने दी चेतावनी,समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो किया जाएगा आंदोलन

बोड़ला : क्षेत्र के गांव में पेयजल की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। पेयजल की समस्या हेतु जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने सौंपा ज्ञापन। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले कई महीने से उन्होंने अपने क्षेत्र के विभिन्न गांव में पानी की समस्या के निराकरण हेतु कई बार विभाग से मौखिक और लिखित शिकायत के बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है. पानी के लिए दूर जाना पड़ रहा है। जनपद सदस्य ने चेतावनी दी कि समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।नेऊरगांव कला,खरिया एवं तरेगांव मैदान में पेयजल की काफी समस्या है जिनको ध्यान में रखते हुये बोर खनन की कई बार आवेदन दिया जा चुका है। पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। अगर 5 दिवस के भीतर बोर खनन नहीं किया जात है तब अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने समस्त ग्रामवासी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।उक्त धरना प्रदर्शन कि जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।



