ChhattisgarhKabirdhamTrending NewsViralखास-खबर
जनपद सदस्य कुष्णा पुसाम गणेशोत्सव के कार्यक्रम में हुए शामिल

कुई-कुकदुर- ( पोलमी पुटपुटा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत कुई कुकदुर एवं ग्राम भेडाघाट,आगरपानी में गणेश आयोजन समिति के आमंत्रण पर जनपद सदस्य कुष्णा पुसाम पहुंचकर श्री गणेश जी की संध्या आरती में शामिल हुए। जहा उन्होंने आरती संपन्न कर समिति सदस्य एवं उपस्थित लोगो से भेंट मुलाकात कर हाल चाल जाना । त्तथा सहयोग के रूप में सभी समितियों को राशि भेंट कर सभी लोगों का आयोजन एवं आमंत्रण हेतु धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में कुष्णा पुसाम के साथ , स्थानीय समिति के सभी सदस्य ग्रामवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
