ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
News Ad Slider
जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम के द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कुलर प्रदान किया गया।

कुई-कुकदुर– जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्रांगर्त जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक-3 कृष्णा पुसाम के द्वारा पंद्रहवें वित्त आयोग मद से शुद्ध ठंडे पेय जल हेतु वाटर कुलर उपलब्ध कराया गया। जिला सहकारी बैंक शाखा कुकदूर एवं उपतहसील कार्यालय कुकदूर में दोनों स्थान पर वाटर कुलर लगवाया गया।दोनों स्थान पर दिन भर लोग अपना काम करवाने आते हैं भीड़ बहुत रहता है गर्मी का दिन आ गया है अब आने जाने वाले राहगीर भी गर्मी में ठंडा पानी पी सकेंगे इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुकदूर के सरपंच अमित डड़सेना एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



