रूसे में आयोजित मातर मड़ाई कार्यक्रम में पहुंचे जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी

रूसे में आयोजित मातर मड़ाई कार्यक्रम में पहुंचे जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी

कवर्धा। जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम रूसे में ग्रामीण अंचलो में मनाये जाने वाले खास पर्व मातर मडई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन मुख्य रूप से यादव समाज व समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया गया था। जिसमें अतिथि के रूप में स्थानीय जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने मातर उत्सव स्थल पहुंचकर यादव समाज के लोगों सहित समस्त ग्राम वासियों को मातर उत्सव मड़ाई कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने इस बेहतर आयोजन के लिए यादव समाज सहित ग्रामीणों की सराहना की। इस दौरान राउत नाचा की धुन पर यादव समाज व ग्रामवासियों ने जमकर थिरके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चंद्रवंशी, बहरू यादव, लल्लू यादव, जग्गू यादव, नरेश यादव, दुखीराम, तुकरण यादव, नंदू यादव, ललित, जगकुमार साहू, लक्ष्मण साहू, नायक गुरुजी व गांव के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
