सिविल अस्पताल खैरागढ़ में कल संचालित होगा जिला मेडिकल बोर्ड

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़, 14 अक्टूबर।
सिविल अस्पताल खैरागढ़ में कल दिनांक 15 अक्टूबर, बुधवार को जिला मेडिकल बोर्ड का संचालन किया जाएगा।
जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार की दिव्यांगता के प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के मेडिकल एवं फिटनेस प्रमाणपत्र तथा फिट व अनफिट प्रमाणपत्र भी इसी बोर्ड से जारी किए जाएंगे।
मेडिकल बोर्ड का आयोजन प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को सिविल अस्पताल परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाता है। इस दौरान संबंधित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी पात्र अभ्यर्थियों एवं मरीजों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर अस्पताल में उपस्थित होकर आवश्यक परीक्षण करवाएं, ताकि प्रमाणन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।