एमएसएमईएस को डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी देने जिला स्तरीय कार्यशाला 31 अक्टूबर को

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से व्यवसाय विस्तार पर होगा प्रशिक्षण
खैरागढ़, 29 अक्टूबर 2025
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को डिजिटल युग के अनुरूप सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा “ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा MSMEs के लिए बाजार विकास” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम RAMP योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग एवं CSIDC, रायपुर द्वारा BDSP (बिजनेस डेवलपमेंट सर्विस प्रोवाइडर) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष, खैरागढ़ में किया गया है।
कार्यशाला में डिजिटल मार्केटिंग के मास्टर ट्रेनर प्रतिभागियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन विपणन, सोशल मीडिया प्रमोशन, डिजिटल ब्रांडिंग एवं ऑनलाइन बिक्री रणनीतियों के बारे में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमियों को अपने उत्पादों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने, नए बाजारों तक पहुँचने तथा ग्राहकों से सीधे जुड़ने के तरीके सिखाए जाएंगे।
कार्यशाला में जिले के MSMEs, स्व-सहायता समूह (SHG), किसान उत्पादक संगठन (FPO), किसान उत्पादक कंपनियाँ (FPC) सहित स्थानीय उद्यमी एवं व्यवसायी भाग ले सकेंगे। यह पहल स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने सभी इच्छुक उद्यमियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को डिजिटल मंचों पर विस्तार देने हेतु कार्यशाला में सम्मिलित हों।




