माय भारत -विकसित भारत@2047 पर जिले स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

माय भारत -विकसित भारत@2047 पर जिले स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी करपात्री शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में संपन्न हुआ। इस आयोजन में कबीरधाम जिले के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शामिल रहे लवन सिंह कंवर सहायक प्रध्यापक, जे .के. सिंह व्याख्याता ,दौलतराम कश्यप अध्यक्षआस्था समिति ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे श्री डी .एस. जोशी प्राचार्य शामिल रहे।
सभी प्रतिभागियों ने माय भारत- विकसित भारत @2047के विषय पर अपना- अपना विचार प्रकट करते हुए बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ अपने-अपने विचार प्रगट किया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी चंद्रवंशी ,द्वितीय स्थान भावना यादव,और तृतीय स्थान रोहित निर्मलकर ने प्राप्त किया।विजेता प्रतिभागियों को अतिथियो के द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम निर्मलकर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक- पुनीराम यादव दुर्गेश साहू ,कृर्ती चंद्रवंशी , और सूरज निर्मलकर ,का विशेष योगदान रहा।