जिला स्तरीय सेन्सिटाइजेशन कार्यक्रम (व्यापक उद्यमिता संवर्धन पहल) कार्यशाला


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 18 नवम्बर 2025// रैम्प (RAMP) योजना के अंतर्गत संचालित व्यापक उद्यमिता संवर्धन पहल (कॉम्प्रिहेंसिव एंटरप्रेन्योरशिप प्रमोशन इनिशिएटिव–CEPI) के तहत सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता, कौशल विकास एवं बाजार से जुड़ाव संबंधी अवसरों की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से एक दिवसीय जिला स्तरीय सेन्सिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन 19 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज सभाकक्ष, खैरागढ़ में किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में उद्यमिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जिसमें व्यवसाय स्थापना एवं विस्तार, बाजार उपलब्धता, प्रशिक्षण अवसरों तथा सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी सम्मिलित होगी। कार्यक्रम में जिले के इच्छुक उद्यमियों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों की सदस्याओं तथा युवा प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेकर अपने व्यवसाय विकास के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।
कार्यशाला से संबंधित किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अथवा सहयोगी प्रशिक्षण पार्टनर चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क किया जा सकता है। संपर्क व्यक्ति योगेश कुमार खरपुसे का मोबाइल नंबर 99268 89979 है।
