कलेक्ट्रेट में 17 फरवरी को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन


– कलेक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से सुनी जाएगी लोगों की फरियाद
– आमजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाए- कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा
—शिविर में सभी विभागीय अधिकारी रहेंगे उपस्थित, प्रकरण का तुरंत होगा निपटारा
खैरागढ़, 16 फ़रवरी 2024//
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश के परिपालन हेतु कलेक्टर चंद्रकांत के मार्गदर्शन में कल शनिवार 17 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आमजन तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने हेतु जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर वर्मा ने शिविर में जिला अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण पाने की अपील की है। उक्त शिविर में राजस्व संबंधी मामलों जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे सहित अन्य समस्याओं से सम्बंधित प्रकरण के आवेदन भी लिए जायेंगे।
……….