अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर छुईखदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
20 दिव्यांगजन को सहायक उपकरण और 3 दिव्यांग दंपत्तियों को 50-50 हजार के चेक वितरित

अभिनव पहल खैरागढ़ :
छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के निर्देशानुसार जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुईखदान में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 300 दिव्यांगजन शामिल हुए, जिनमें से पात्र 20 हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। वितरण में 05 बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, 05 हस्तचालित ट्राइसाइकिल, 02 व्हीलचेयर, 02 बैशाखी और 01 स्मार्ट केन शामिल रही। साथ ही 03 दिव्यांग दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50-50 हजार रुपये के चेक भी प्रदान किए गए। सामग्री और सहायता मिलने पर लाभार्थियों में प्रसन्नता और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने दिव्यांगजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि ईश्वर एक क्षमता कम कर देता है, तो दूसरी क्षमता को और अधिक मजबूत कर देता है। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन हिम्मत के साथ आगे बढ़ें, नशामुक्त रहें और अपनी क्षमता के अनुरूप जीवन में सफलता प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजन सम्मान के अधिकारी हैं और शासन की मंशा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की है। उन्होंने कहा कि सहायक सामग्री वितरण का उद्देश्य यह है कि दिव्यांगजन अपने पैरों पर खड़े होकर रोजगार स्थापित कर सकें तथा समाज में सशक्त नागरिक के रूप में आगे बढ़ें। कलेक्टर ने सभी लाभार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने दिव्यांगजन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समावेशी समाज निर्माण की दिशा में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने दिव्यांग यूनिटी मार्च को सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि समाज तभी विकसित हो सकता है जब हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिले।
कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष नवनीत जैन, वरिष्ठ नागरिक भावेश कोचर, अनुभागीय अधिकारी छुईखदान अविनाश ठाकुर सहित समाज कल्याण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा नशामुक्त भारत अभियान के कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन गरिमा, संवेदना और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ।



