गोद ग्राम सोनपुरी में जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित, 39 से अधिक युवाओं का चयन
जिला खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में महामहिम राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस संयुक्त आयोजन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (मॉडल कैरियर सेंटर) राजनांदगांव, जिला कौशल विकास एवं मार्गदर्शन केंद्र खैरागढ़, जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग खैरागढ़ तथा जनपद पंचायत खैरागढ़ का सहयोग रहा। शिविर में जिले के विभिन्न ग्रामों से बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभिन्न कंपनियों ने किया युवाओं का चयन रोजगार मेले में आरोग्य हर्बल मैनेजमेंट दुर्ग, सनसूर सुष्टि इंडिया प्रा. लि. राजनांदगांव, एस.आई.एस.एस. प्रा. लि. दुर्ग, बीबीसी इंडस्ट्रीज खैरागढ़ एवं मां गंगई टोस्ट उद्योग गण्डई द्वारा स्टॉल लगाए गए।
कुल मिलाकर विभिन्न पदों हेतु पंजीयन कर 39 से अधिक युवाओं का चयन किया गया तथा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कैरियर मार्गदर्शन से युवाओं को मिला प्रेरणादायी संदेश कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने युवाओं को लक्ष्य आधारित तैयारी कर यूपीएससी, पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने अपने जीवन अनुभव साझा कर युवाओं को सही दिशा एवं निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिंहा, जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक प्रणय बघेल, डिप्टी कलेक्टर पूजा पिंचा, जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता तथा मॉडल कैरियर सेंटर से यंग प्रोफेशनल सुभी जग्गी द्वारा भी युवाओं को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिविर में क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा विषय पर जानकारी हेतु स्टॉल लगाया गया। प्रतिभागियों के लिए बैठक, पेयजल एवं चाय की समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अंकेक्षक पंचायत मोहित राम ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ब्लॉक समन्वयक वैद्यनाथ वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा नियोजकों के स्टॉल का निरीक्षण कर चयन प्रक्रिया की जानकारी ली


