सुशासन सप्ताह-2025 के तहत अतरिया में जिला स्तरीय “प्रशासन गांव की ओर” शिविर आयोजित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
एक ही मंच पर उपलब्ध हुईं विभागीय सेवाएं, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
शासन की योजनाओं से लाभांवित हुए हितग्राही, जीवन में आए सकारात्मक बदलाव साझा किए
खैरागढ़ :
राज्य शासन की जनकल्याणकारी एवं जन-हितैषी नीतियों के अनुरूप सुशासन सप्ताह-2025 के अंतर्गत जिले में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं एवं सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तथा आम नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना है।
इसी क्रम में आज विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत अतरिया में प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्हें योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने में सुविधा हुई।
शिविर में जमुना नरेश कुर्रे (जिला पंचायत सदस्य), दिक्षा पूर्णचंद गुप्ता (जनपद सदस्य), बिमला हरप्रसाद वर्मा (सरपंच, ग्राम पंचायत अतरिया), योगेश वर्मा (सरपंच, चिंगली), गजेश वर्मा (सरपंच, चंदैनी), श्री नरेश कुर्रे (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि) सहित वरिष्ठ नागरिकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से विभागीय स्टॉलों का भ्रमण कर पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, श्रम, राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, खाद्य, विद्युत, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हथकरघा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मछली पालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस दौरान 69 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 23 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
उद्यानिकी विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को टमाटर पौध का वितरण किया गया, वहीं पंचायत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 7 हितग्राहियों को आवास की चाबी प्रदान की गई। लाभांवित हितग्राहियों ने बताया कि शासन की योजनाओं से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
इसी क्रम में विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत विक्रमपुर एवं विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत साल्हेवारा में भी प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत सुशासन शिविर आयोजित किए गए, जहां प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुशासन सप्ताह-2025 के अंतर्गत जिले में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन सीधे आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। इसी कड़ी में 24 दिसंबर 2025 को विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत सलौनी एवं ठेलकाडीह, तथा विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत अतरिया एवं उदयपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।



