जिला KCG पुलिस टीम की अवैध शराब के विरुद्ध बडी कार्यवाही।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
अभिनव पहल खैरागढ़ : छुईखदान थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति अवैध रूप शराब रखकर अपने मोटर सायकल पल्सर सीजी 08 बीएफ 5752 मे रख कर परिवहन करते गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 20 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब एवं 14 अध्धी शोले प्लेन शराब कुल 8.640 बल्क लीटर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क्र सीजी 08 बीएफ 5752 को जप्त किया गया।
जिला KCG पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 01/12/2025 को बुढानभाठ रोड नहर नाली के पास छुईखदान में दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल पल्सर क्रमाक सीजी 08 बीएफ 5752 से शराब ले जाने वाले है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर 01.परमानंद वर्मा पिता जयकरण वर्मा उम्र 38 साल 02.शैलेन्द्र मोहिले पिता चंद्रेश कुमार मोहिले उम्र 20 साल साकिनान ग्राम पिपरिया थाना खैरागढ जिला केसीजी (छ0ग0) को पकडा गया जिसे चेक करने पर 20 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब एवं 14 अध्धी शोले प्लेन शराब एवं परिवहन करने वाले मोटर सायकल पल्सर क्रमाक सीजी 08 बीएफ 5752 पकडा गया कि मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया ।



