जिला केसीजी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने दी गई समझाइस


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात पुलिस के द्वारा जिले के चौक चौराहो व मुख्य सड़को पर चलाया गया जागरूकता अभियान

खैरागढ़ :
जिला केसीजी पुलिस द्वारा छोटी व बड़ी वाहनों के चालकों को जागरूक करने वाहनों मे पोस्टर चस्पा कर रेडियम पट्टी लगवाया गया
सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने सड़क सुरक्षा माह 2026 मे यातायात नियमों का पालन कराने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए दो-पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को जो हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के साथ साथ वाहन से सम्बंधित सभी दस्तावेज रखने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया गया. चौक चौराहो मे बैनर,वाहन चेकिंग करते हुए छोटी, बड़ी वाहनों मे जागरूकता संबंधित पोस्टर एवं वाहनों मे रेडियम पट्टी नही होने से रात्रि मे दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है,जिस पर अधिक वाहनों रेडियम पट्टी लगाया गया. जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वाहनों मे अतिरिक्त LED लाइट न लगाने/सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने/ शराब सेवन कर वाहन न चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने/मालवाहक वाहनों पर सवारी न ले जाने तथा नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन चलाने न देने,दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के वाहनों मे HSRP नंबर प्लेट लगाने, राहवीर (गुड सेमेरिटन ) की जानकारी दिया गया तथा यातायात से संबंधित सुगम, निर्बाध, सुव्यवस्थित आवागमन सुचारु रूप से संचालन हेतु कार्य योजना तैयार कर होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को रोकने /मृत्युदर को कम करने के लिए दुर्घटना जन्य क्षेत्रों का निरिक्षण किया जा रहा है, सभी लोगो को यातायात नियमों के निर्धारित मापदंडो का पालन करने अपील करती है.


