जिला में कबड्डी खेल को प्रोत्साहन और बेहतर प्रदर्शन को लक्ष्य बनाकर कार्य करें-डॉ. जगदीश
छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के निर्देशन में हुआ गठन, पर्यवेक्षक बनकर आये डी डी साहू, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के निर्देशानुसार नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में जिला कबड्डी संघ का गठन किया गया।केसीजी के खेल प्रशिक्षकों के द्वारा राज्य कबड्डी संघ रायपुर को आवेदन कर नवगठित जिला में कबड्डी संघ के गठन की मांग की गई थी। इस पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ ने आवेदन को स्वीकृत करते हुए, प्रतिनिधि डी डी साहू, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ को पर्यवेक्षक के रूप में खैरागढ़ भेजा। उनकी उपस्थिति में जिला कबड्डी संघ का गठन किया गया।
केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने नवगठित जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों से कहा कि जिला में कबड्डी खेल को प्रोत्साहन और बेहतर प्रदर्शन को लक्ष्य बनाकर कार्य करें। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला मुख्यालय खैरागढ़ के शिवमंदिर रोड स्थित पटेल भवन में जिला कबड्डी संघ का गठन किया गया। पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारणी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसमे पदाधिकारी बंशी लाल चंदेल पूर्व व्यायाम शिक्षक को अध्यक्ष, कन्हैया पटेल प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी को सचिव, संदेश वर्मा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष दुजलाल वर्मा, राजेन्द्र कुमार साहू, सहसचिव, घनश्याम मंडावी हैं। इसके साथ 10 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमे शंकरलाल साहू, जनक साहू , कुशाल धुर्वे, शत्रुशाल वर्मा, विशाल ठाक़ुर, मोरेश्वर वर्मा, हेमसिगं वर्मा, नरोत्तम उर्वशा, रविंद्र देवांगन, हेमलाल वर्मा, लेखराम वर्मा आदि जिला कबड्डी संघ में सदस्य के रूप में रहेंगे।