पंडरिया:- बूथ चलो अभियान के अंतर्गत पंडरिया ब्लाक बूथ क्रमांक 05,06 पंडरीपानी और मझगांव सुदूर वनांचल में जिला महामंत्री घनश्याम साहू जी ने बैठक लिया

बूथ चलो अभियान के अंतर्गत पंडरिया ब्लाक बूथ क्रमांक 05,06 पंडरीपानी और मझगांव सुदूर वनांचल में जिला महामंत्री घनश्याम साहू जी ने बैठक लिया।


इस बैठक प्रमुख रूप से राकेश चंद्राकर जी, मोहम्मद हकीम खान,चंद्रशेखर साहू जी,तेजस्वी जायसवाल , शैलू धुर्वे, मंजी राम धुर्वे,हीरालाल धुर्वे, सोन सिंग धुर्वे मझगांव से और पंडरीपानी मंगलू बैगा प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित रहे जिला महामंत्री घनश्याम साहू ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बात रखा एवं बूथ को मजबूत बनाने हेतु चर्चा की।
“बूथ जोड़ो अभियान” के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।
जनता का विश्वास, कांग्रेस के साथ
कहो दिल से कांग्रेस फिर से
