ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
News Ad Slider
वनांचल पहाड़ी भाकुर संकुल में जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे।
कुई-कुकदुर – आज दिनांक 14 /2 /2024 को जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता एवं प्राचार्य श्री आर.पी सिंह के द्वारा वनांचल के संकुल केंद्र भाकुर के शासकीय प्राथमिक शाला ढोलढोली ,भाकुर ,छिंदीडीह, जखनाडीह एवं माध्यमिक शाला भाकुर का निरीक्षण किया गया एवं बसंत पंचमी मां सरस्वती का पूजन एवं मातृ -पितृ पूजन बच्चों व पालकों के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर संकुल समन्वयक नारायण कुम्भकार शिक्षक गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


