जिला शिक्षा अधिकारी लालजी दिवेदी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना ने ली बैठक


जिला शिक्षा अधिकारी लालजी दिवेदी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना ने ली बैठक

आज जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डढसेना खैरागढ़- छुईखदान – गंडई द्वारा छुईखदान गातापार, बकरकट्टा, कुम्हरवाड़ा, रामपुर, आमगांव घाट, कोपरो, साल्हेवारा, सरईपतेरा, नचनिया के संकुल समन्वयकों का बैठक शासकीय हाई स्कूल कुम्हरवाड़ा में आयोजित हुआ। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक संकुल के समन्वयकों से स्कूलवार दर्ज संख्या एवं पदस्थ शिक्षकों की जानकारी लिया एवं बैठक पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला निजामडीह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेंद्र कुमार डढ़सेना, संकुल प्राचार्य बकरकट्टा एवं कुम्हरवाड़ा उपस्थित रहे।