जिला शिक्षा अधिकारी ने शालाओं का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों को जारी किया कारण बताओं नोटिस

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 6 9 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी के द्वारा छुईखदान विकासखंड में भरदागोड के पूर्व माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ 03 शिक्षक में दो उपस्थित मिले हैं एवं एक शिक्षक अनुपस्थित मिली जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं शिक्षकों द्वारा डेली डायरी संधारण नहीं करने पर चेतावनी दी गई।
शाला भ्रमण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला जंगलपुर का भी आओ औचक निरीक्षण किया गया। दोपहर 12:00 बजे शाला में कुल 04 शिक्षक पदस्थ हैं। शाला में कुल दर्ज संख्या 96 है। पदस्थ शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक देव कुमार वर्मा बिना सूचना / आवेदन के अनुपस्थित मिले इसी तरह संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत संजय राजपूत C.A.C. जंगलपुर भी बिना सूचना / आवेदन के अनुपस्थित मिले जिन्हें तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।