राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में बाजी मारी.. जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियो को किया सम्मानित

राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में बाजी मारी.. जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियो को किया सम्मानित
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया – विकास खंड पंडरिया के अंर्तगत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के 27 उत्कृष्ट विद्यार्थियो को जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र एवम पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि हाई स्कूल सोमनापुर नया के प्राचार्य एवम् उनके शिक्षको द्वारा पढ़ाई के साथ साथ बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं । जो बहुत ही अनुकरणीय है ।
सभी उत्कृट छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी।प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने बताया कि इन विद्यार्थियो ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का अयोजन छत्तीसगढ राज्य अल्पसंख्यक आयोग रायपुर द्वारा किया गया था। जिसमे विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु सपना काठले, द्वितीय कु करिश्मा साहू, तृतीय कु प्रतिमा ध्रुवे ने प्राप्त किया। इसके साथ ही 24 विद्यार्थीयों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता, सहायक संचालक यू आर चंद्राकर, प्राचार्य संतोष कुमार साहू,व्याख्याता ज्योति ध्रुव, शिक्षक भरत डोरे, प्रदीप कुमार जायसवाल, पंकज कुमार साहू एवम समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।