ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

सियान जतन भवन में 14 वरिष्ठ नागरिकों के जन्म दिवस के अवसर पर पहुंचे जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, एवं सी.ई.ओ.।

सीनियर सिटीजनो से मुलाकात कर उनके कार्यों का किया गया सराहना।

केक कटवा कर उपहार एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर मनाया गया वरिष्ठ नागरिक गण का जन्म दिवस।

वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों से अत्यंत प्रभावित हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण।

राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का किया गया समापन।

कबीरधाम जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सियान जतन भवन में आयोजित “सिनियर सिटीजन सम्मान” कार्यक्रम में जिले के मुखिया जिलाधीश श्री जन्मेजय महोबिया एवं पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह व जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री संदीप अग्रवाल के द्वारा उक्त कार्यक्रम में पहुंच कर भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात वरिष्ठ नागरिक गणो से मुलाकात कर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए अगस्त माह में 14 सिनियर सिटीजन का जन्म दिवस होने से एक साथ सभी सम्मानीय जनों को केक कटवा कर पुष्पगुच्छ व भेंट प्रदान कर जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। जिसमें (1)श्री आर.के देवांगन,(2) श्री बी.पी. केसरी, (3)श्री शंभू दयाल,(4)श्री एच.के. दास,(5)श्री भंवर लाल जी लोनिया, (6)श्री बलदेव प्रसाद सोनी, (7)श्री मूलचंद देवांगन, (8)श्री हरिदास सत्यवंशी,(9) श्री बलदेव प्रसाद गुप्ता,(10) श्री राम कुमार बघेल,(11) श्री बलवंत सिंह राजपूत,(12) श्री कैलाश कुमार तिवारी,(13) श्री संतोष कुमार मिश्रा,(14) श्री राजेंद्र नाथ झा को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

सीनियर सिटीजन समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता के द्वारा जानकारी दिया गया कि सीनियर सिटीजन समिति के कितने भी सदस्य का माह में जन्मदिन हो उन्हें एक दिन एक साथ मनाने की परंपरा बनाई गई है, जिसका हम सब उचित ढंग से निर्वहन कर रहे हैं, अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। कि आज समिति के सदस्यगण जिनका महा अगस्त में जन्म दिवस है, उन 14 वरिष्ठ जनों का जन्मदिवस के अवसर पर जिले के तीन दिग्गज अधिकारी हम सबके बीच हैं, तो यह खुशी और भी अधिक बढ़ जाती है, कहकर बताया गया कि इस समिति को 12 वर्ष पूर्ण हो चुका है। आज की स्थिति में इस समिति के सदस्यों की संख्या 150 से अधिक हैं, समिति द्वारा गत 04 वर्षों से कोरोना कॉल के 02 वर्ष को छोड़कर लगातार जिले में निवासरत वनांचल क्षेत्र वासियों को ठंड से बचने के लिए कंबल, महिलाओं को साड़ी, बच्चों तथा बड़ों को कपड़े या पैंट, शर्ट तथा मच्छरदानी का वितरण गाँव-गाँव में जाकर किया जाता है। अभी तक ग्राम चौरा, भोरमदेव, ढोलबज्जा, कामठी, तथा सरकी कछार में निवासरत लगभग 900 परिवारों को उपरोक्त सामग्री बांटी जा चुकी है। कोरोना काल के समय समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री एस.एस. जैन जो प्रदेश सदस्य भी हैं, के द्वारा वृद्धा आश्रम में निवासरत दो महिलाओं का मोतियाबिंद ऑपरेशन स्थानीय सूर्य नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क कराया गया है। इसी के साथ हमारे वरिष्ठ सदस्य श्री भंवरलाल लुनिया के द्वारा एक परिवार का दूरभाष से प्राप्त जानकारी के आधार पर परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया एवं गौशाला में एक ट्रैक्टर पैरा दान किया गया साथ ही श्री मूलचंद देवांगन एवं श्री एस.एस. जैन द्वारा देहदान की घोषणा भी की गई है। श्री एस.एस. जैन द्वारा अपनी स्वर्गीय पत्नी का देह दान किया जा चुका है। सदस्य श्याम सुंदर मिश्रा पंडरिया निवासी द्वारा मृत्यु उपरांत अपने नेत्रदान की घोषणा की गई है। इस प्रकार हमारी समिति हर क्षेत्र में सेवा देने में अग्रणी हैं, कहा गया।

जिलाधीश श्री जन्मेजय महोबिया के द्वारा अपने उद्बोधन में वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों की सराहना करते हुए किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या सामूहिक समस्या हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया, साथ ही आप सबके अनुभवों और साथ की आवश्यकता जिले में बेहतर कार्य करने के लिए होगी तो समय-समय पर आप सबको आमंत्रित भी किया जाएगा कहकर आप सभी में निर्णय लेने की बहुत ही अच्छी क्षमता है। जिसके कारण आप सभी के द्वारा कोरोना कॉल में भी बेहतर कार्य किए गए हैं, साथ ही मुझे यह भी जानकारी प्राप्त हुई है, कि जब शहर में तनाव का माहौल था, तब आप सब के द्वारा अपना अभिनव पहल करते हुए शांति/सद्भावना रैली निकालकर शहर के बिगड़े हुए माहौल को पूर्णता शांत करने का कार्य भी किया गया था, जो अत्यंत ही सराहनीय है, कहकर उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों से समय-समय पर मुलाकात करते रहने आग्रह किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम सिनियर सिटीजनो से अपने पूर्व कार्यकाल एवं वर्तमान कार्यकाल में साथ देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कहा गया कि शहर के तनावपूर्ण माहौल में मेरे द्वारा आप सभी से एक बार आग्रह करने पर शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सब के द्वारा शांति व सद्भावना रैली निकाल कर शहर वासियों से आपसी भाईचारा और एकता बनाए रखने अपील किया गया था। जो अत्यंत कारगर रहा, इसी प्रकार आप सबसे हमेशा सहयोग की अपेक्षा रहेगी कहकर आपके समिति के द्वारा जो विभिन्न समाज सेवी कार्य किए जा रहे हैं, वे सभी अत्यंत ही सराहनीय है, जिससे युवा वर्ग को निश्चित ही कुछ अच्छा और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी कहा गया।

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री संदीप अग्रवाल के द्वारा सिनियर सिटीजनो को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। आप में से अधिकतर लोग जो किसी ना किसी विभाग में अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होकर अब समाज के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति से आगे बढ़ रहे हैं, निश्चित ही इससे सिर्फ कबीरधाम जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के वरिष्ठ नागरिक गण के साथ साथ युवा वर्ग को भी आमजन असहाय तबके के लोगों के लिए बेहतर सोच रखने तथा अच्छे कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगी कहकर 14 सिनियर सिटीजन जिनका अगस्त माह में जन्मदिन रहता है, उन सभी को जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

श्री एस.एस. जैन के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी गणों का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर सिनियर सिटीजन समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता, समन्वयक श्री एस.एस. जैन, उपाध्यक्ष श्री बी.पी. सोनी, कोषाध्यक्ष श्री के. के. गुप्ता, संरक्षक श्री प्रेमचन्द, श्री एस.एस. जैन सेवानिवृत्त उप. अभियंता लो.नि.वि., श्री एस. पाठक, श्री आदित्य श्रीवास्तव, श्री के श्रीवास्तव, एवं समिति के सभी सदस्य अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page