ChhattisgarhKabirdham

जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा कवर्धा के 14 मंडलों की कार्यकारिणी घोषित

जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा कवर्धा के 14 मंडलों की कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा : भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा कवर्धा शहर के मण्डल अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

कवर्धा शहर मंडल अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे निलेश पाटले और सुशील तिवारी , उपाध्यक्ष मे चितेंद्र सिन्हा और हरिश कुम्भकार , मंत्री मे सुदामा साहू और रविशंकर पाली , कोषाध्यक्ष मे सोनू कौशिक को और मीडिया प्रभारी दनेश चंद्रवंशी व सह मीडिया प्रभारी प्रमोद साहू को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे रामफल निषाद , शंभू देवांगन , दीपक रजक नुपेश चंद्रवंशी , मनहरण सेन , रामेश्वर सिन्हा , चंद्रकांत जायसवाल , प्रेम वैष्णव , सत्यप्रकाश साहू , नरेंद्र सोनी , कुंज बिहारी पाली , लक्ष्मण यादव , विजय साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और अशोक साहू , मोतीराम चंद्रवंशी , श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी , डॉ कपिल चंद्रवंशी , डॉ नारायण साहू , नरेंद्र मानिकपुरी , पवन जायसवाल ,भरत साहू , शोभा साहू , चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के दुल्लापुर बाजार मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा दुल्लापुर बाजार के मण्डल अध्यक्ष शिवसहाय साहू ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

दुल्लापुर बाजार के मण्डल अध्यक्ष शिवसहाय साहू ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे महेंद्र कुमार साहू और राकेश पटेल , उपाध्यक्ष मे देवचंद साहू और नारायण यादव , मंत्री मे चैतराम पटेल और संतोष साहू , कोषाध्यक्ष मे यश कुमार साहू को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे प्रह्लाद सेन , मनीराम यादव , पीताम्बर जायसवाल , महेश साहू , राजाराम साहू , द्वारिका चंद्राकर , सहदेव साकत , नारायण चंद्राकर , जलेश्वर साहू , चोवाराम यादव , सीताराम जायसवाल , जितेंद्र चंद्राकर ,विजय साहू व परमानन्द साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और सुरेश , परषोत्तम ,रोहित साहू , पोखराज साहू , प्रकाश साहू , जलेश्वर साहू को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के बोड़ला मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा बोड़ला के मण्डल अध्यक्ष लव निर्मलकर ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

बोड़ला के मण्डल अध्यक्ष लव निर्मलकर ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे नीतेश वर्मा और नारद चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष मे नंदेलाल पटेल और लालचंद साहू , मंत्री मे मुकेश निर्मलकर और बरसाती साकत , कोषाध्यक्ष मे गौकरण वर्मा को और मीडिया प्रभारी मे प्रमोद देशमुख को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे हीरा पटेल , बिसौहा निर्मलकर , अयोध्या चंद्रवंशी , शनि यादव , शिवप्रसाद पटेल , जलेश साहू , चंदन गोस्वामी , श्रीराम यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और बद्री वर्मा , समरु साहू , सनत साहू ,बलराम चंद्रवंशी , बजरहा राम पटेल , नारायण यादव , संजू साहू , राजेश यादव , विवेकानंद वर्मा , राजेश यादव व श्रवण पटेल को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के कवर्धा ग्रामीण मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा कवर्धा ग्रामीण के मण्डल अध्यक्ष बिसेन कौशिक ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

कवर्धा ग्रामीण के मण्डल अध्यक्ष बिसेन कौशिक ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे गोलू साहू और रामू पटेल , उपाध्यक्ष मे लक्ष्मण वर्मा और निरंजन पटेल , मंत्री मे अशोक पटेल और कन्हैया पाली , कोषाध्यक्ष मे गंगुराम साहू को और मीडिया प्रभारी मे लोकेश पटेल व सह मीडिया प्रभारी मे प्रमोद पटेल को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे अश्वन पटेल , शिव निषाद , रमेश यादव , रामफल कौशिक , लाला कौशिक , पंचराम यादव , खेदुराम जायसवाल , खिलेश पटेल , सहस राम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और जयकरन पटेल , बाला पटेल , नरेश पटेल , सुखनंदन साहू , सुंदर कौशिक , कवल कौशिक व विजय कौशिक को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के रणवीरपुर मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा रणवीरपुर के मण्डल अध्यक्ष राजू पटेल ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

रणवीरपुर के मण्डल अध्यक्ष राजू पटेल ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे सुरेश कौशिक और दिनेश विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष मे सुरेश साहू और खिलावन सोनी , मंत्री मे गोपाल पटेल और कोमल साहू , कोषाध्यक्ष मे दिलीप साहू को और मीडिया प्रभारी मे नरेश कौशिक को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे नारायण पटेल, गोकुल साहू , बलराम पटेल , निहोरा सिन्हा , रमेश पटेल , सुरेन्द्र चंद्राकर , चंद्रकुमार साहू , मनीराम सेन , शत्रुहन यादव , जयराम कौशीक , पिलु साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और बाबूलाल कौशिक , गौतम वैष्णव , मोहनचंद पटेल , टीकम साहू , मुकेश साहू , गनपत कौशिक , रामाधार कौशिक , लीलेश्वर वैष्णव , हरिचन्द साहू व मुकेश साहू को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के रेंगाखार जंगल मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा रेंगाखार जंगल के मण्डल अध्यक्ष खेदुराम कुम्भकार ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

रेंगाखार जंगल के मण्डल अध्यक्ष खेदुराम कुम्भकार ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे हौसीलाल पंचतिलक और अनिल बिसेन , उपाध्यक्ष मे रामप्रसाद धारवैया और रामसिंह साहू , मंत्री मे जयशंकर पाटिल और श्यामलाल साहू , कोषाध्यक्ष मे जामितलाल तलवरे को और मीडिया प्रभारी मे रमेश यादव को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे जग्गू राम पटेल , पंचू यादव , शिवकुमार साहू , सोनू दास बघेल , अर्जुन पटेल , प्रेमलाल साहू , धनीराम ठाकरे , भुजबल यादव , कमलू पन्चेश्वर , बंशी कावरे , सरजू लोधी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और कपुरचंद ठाकरे , खिलेश बंजारे , प्रकाश धारवैया को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के पिपरिया मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा पिपरिया के मण्डल अध्यक्ष संतोष साहू ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

पिपरिया के मण्डल अध्यक्ष संतोष साहू ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे जलेश चंद्रवंशी और गजेन्द्र जायसवाल , उपाध्यक्ष मे भरत पटेल और चंद्रिका चंद्रवंशी , मंत्री मे बैजु चंद्रवंशी और दलीचंद साहू , कोषाध्यक्ष मे अनिल श्रीवास को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे मुक्ता साहू , प्रकाश चंद्रवंशी , सुदर्शन साहू , करण चंद्रवंशी , बलदेव यादव , दुखुरम पाली को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और डॉ सियाराम साहू , शिवकुमार चंद्रवंशी ,घुरूवाराम साहू , कृष्ण कुमार वैष्णव , वीरेंद्र साहू , झगरम साहू को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के पांडातराई मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा पांडातराई के मण्डल अध्यक्ष मालिकराम चंद्रवंशी ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

पांडातराई के मण्डल अध्यक्ष मालिकराम चंद्रवंशी ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे नेमचंद साहू और भरत चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष मे कोमल साहू और श्रवण चंद्रवंशी , मंत्री मे फुलचंद साहू और कृष्ण कुमार जायसवाल , कोषाध्यक्ष मे परमेश्वर चंद्रवंश को और मीडिया प्रभारी मे अजय चंद्रवंशी को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे शिवकुमार चंद्रवंशी , ज्ञानिक जायसवाल , किशन जायसवाल , संदीप यादव , हिरावन जायसवाल , विश्वनाथ चंद्रवंशी , हिरालाल चंद्रवंशी , संतोस जायसवाल , महेशी पटेल , नाथू मल्लाह , नरेश जायसवाल निर्गेश पटेल , डमरू जायसवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और सुखचैन चंद्रवंशी , दौलतराम चंद्रवंशी , चंद्रिका चंद्रवंशी , लतेल यादव , राधेलाल साहू , निर्मेश पटेल , दिनेश साहू व रामचन्द्र जायसवाल को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के भोरमदेव मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा भोरमदेव के मण्डल अध्यक्ष चेतन विश्वकर्मा ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

भोरमदेव के मण्डल अध्यक्ष चेतन विश्वकर्मा ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे पुन्नी राम पाली और कुपलाल साहू , उपाध्यक्ष मे चरण पटेल और अयोध्या साहू , मंत्री मे ज्ञानिक पटेल और नरबद साहू , कोषाध्यक्ष मे मिलूराम साहू को और मीडिया प्रभारी मे बालीराम पटेल को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे दशरथ वर्मा , राजेश निर्मलकर , भाई राम पाली , महेश साहू , आशिक यादव , वंताराम साहू , शिवकुमार पटेल , धर्मेन्द्र मानिकपुरी , तिजराम यादव गनेशु पटेल , जागेशर पटेल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और झाड़ूराम साहू , सेवादस पटेल ,भीषम पटेल , लक्ष्मण श्रीवास , बलद कुम्भकार , रजऊ साहू व माखन पटेल को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के कुकदूर मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा कुकदूर के मण्डल अध्यक्ष रामप्रसाद बघेल ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

कुकदूर के मण्डल अध्यक्ष रामप्रसाद बघेल ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे पंचराम पड़वार और द्वारिका विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष मे बहादुर सोनी और सुरेन्द्र यादव , मंत्री मे श्रवण यादव और तीरथ साकत , कोषाध्यक्ष मे सुकदेव यादव को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे द्विजराम यादव , मनहरण श्रीवास , भगतराम यादव , कृष्णा यादव , छेदी कुम्भकार , सुखीराम यादव , रामनाथ यादव , सालिकराम करामत , फूलूराम साहू , छत्रपाल नायके , रामशरण साहू , कनश राम पड़वार , शत्रुहन यादव , संतोष सोनी , सतानन्द टाण्डिया , चंद्रकेश बघेल , राजू यादव , महेश यादव , सुकृतदास मानिकपुरी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और शिवनरायण कोठारी , आजूराम पड़वार , भागवत मानिकपुरी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के सहसपुर लोहारा मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा सहसपुर लोहारा के मण्डल अध्यक्ष रामखेलावन साहू ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

सहसपुर लोहारा के मण्डल अध्यक्ष रामखेलावन साहू ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे असरू पटेल और घनश्याम जंघेल , उपाध्यक्ष मे राजेश पाली और लक्ष्मीकांत वर्मा , मंत्री मे डोमन साहू और खिलेश्वर जंघेल , कोषाध्यक्ष मे प्रमेश कौशिक को और मीडिया प्रभारी मे योगेश वर्मा व सह मीडिया प्रभारी मे ओमप्रकाश साहू को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे अर्जुन साहू , पेखलाल साहू , संतोष यादव , जगतारन साहू , राजेश वैष्णव , नरेश पटेल , संतोष वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और अशोक पटेल , योगेश साहू , रामकृष्ण साहू , राधेकिशन सोनी , सोहन शिवोपासक व कृष्णा साहू को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के कुंडा मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा कुंडा के मण्डल अध्यक्ष ध्वजाराम चंद्राकर ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

कुंडा के मण्डल अध्यक्ष ध्वजाराम चंद्राकर ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे दिनेश साहू और मुरली चंद्राकर , उपाध्यक्ष मे लेखराम सिंघरौल और जोगी चंद्राकर , मंत्री मे ललित साहू और भरत यादव , कोषाध्यक्ष मे सुरेश चंद्रवंशी को और मीडिया प्रभारी मे उमेश यादव को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे नकुल सागर , नरेंद्र मल्लाह , घनश्याम (पप्पू) , कामता कश्यप , कमलेश चंद्राकर , भरत सिंघरौल , ज्वाला यादव राजेश चंद्राकर , शोभा निर्ममलकर , श्रवण साहू , बल्लू सिंघरौल , नमेन्द्र चंद्राकर , सुरेश साहू , बिसाहू निषाद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और सतोष यादव , छेदी साहू , नंदराम साहू , देवनारायण साहू , टीकाराम सिंघरौल , बालमुकुंद चंद्रवंशी व शेखर सिंघरौल को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के पंडरिया मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा पंडरिया के मण्डल अध्यक्ष पवन कुम्भकार ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

पंडरिया के मण्डल अध्यक्ष पवन कुम्भकार ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे कीर्तन साहू और अमरनाथ धवालकर , उपाध्यक्ष मे रामेश्वर साहू और श्रीमती रुखमणी निर्मलकर , मंत्री मे कामता पटेल और चैतराम जायसवाल , कोषाध्यक्ष मे रामप्रसाद चंद्रवंशी को और मीडिया प्रभारी मे टीकम निर्मलकर को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे हरि पटेल , बालाराम निषाद , रमेश साहू , संतोष चंद्रवंशी , कौशल यादव , नरेश मानिकपुरी , कुजबिहारी जायसवाल कल्याण सिंह वैष्णव , नारायण देवांगन , छान्नुलाल श्रीवास , रामकुमार साहू , सीमा ताम्रकार श्रवण ढिमर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और गजपाल साहू , चंद्रकुमार सोनी , जनक चंद्राकर , गोपाल साहू , तुलस कश्यप , अनुज जायसवाल , देवचरण यादव , भास्कर देवांगन व पंचू सारथी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के इंदौरी मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक की सहमति से ओबीसी मोर्चा इंदौरी के मण्डल अध्यक्ष नीलकंठ चंद्राकर ने मंडल कार्यकारिणीयो का गठन कर घोषणा की ।

इंदौरी के मण्डल अध्यक्ष नीलकंठ चंद्राकर ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे खेमराज साहू और किशोर चौहान , उपाध्यक्ष मे इतनुराम साहू और द्वारिका चंद्राकर , मंत्री मे ओमकार चंद्राकर और कमलेश निषाद , कोषाध्यक्ष मे प्रकाश साहू को और मीडिया प्रभारी मे सेवकराम सिन्हा को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे गजकुमार चंद्राकर , विनोद कौशिक , गोपाल सेन , सीताराम , भेखराज सिन्हा , मुकेश सिन्हा , बालाराम चंद्राकर , थानु साहू , हरेन्द्र चंद्राकर ,रामखिलावन तिवारी , गोलू चंद्राकर , हेमंत निषाद , नाथुराम साहू ,अजय मानिकपुरी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और भुनेश्वर चंद्राकर , श्रीमति ज्योति चंद्राकर , दिनेश चंद्रवंशी , अंबिका चंद्रवंशी , अजीत चंद्रवंशी , धन्नू साहू , राजकुमार , सहदेव , मोती साहू व आत्मा साहू को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page