वी क्लब अंबिकापुर ग्रेटर स्टार द्वारा गर्म कपड़े का वितरण।
अंबिकापुर उदयपुर:- दिनांक 17.12.2024 को वी क्लब अंबिकापुर द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदयपुर के 49 छात्राओं को गर्म कपड़े ,पेन , बिस्किट का वितरण किया गया गर्म कपड़े मिलने से छात्रों के चेहरे खिल गए छात्राओं द्वारा वी क्लब अम्बिकापुर परिवार को धन्यवाद प्रेषित किया ।
आज के इस कार्यक्रम में वी क्लब अंबिकापुर की अध्यक्ष श्रीमती नमिता चावला सचिव श्रीमती आशा गुप्ता कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना सोनी सदस्यगण श्रीमती स्नेह प्रभा त्रिपाठी, श्रीमती अमरजीत कथूर ,श्रीमती कुलवंत छाबड़ा , संकुल प्राचार्य श्रीमती चाँदतारा मैडम ,सरपंच उदयपुर श्रीमती सोनश्री सिंह, एसएमसी अध्यक्ष श्री कुंजल राजवाड़े ,सरपंच प्रतिनिधि एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदयपुर के शिक्षक श्रीमती सीमा सिंह, दुर्गेश सोनी ,श्रीमती अंजलि सरिता बड़ा, श्रीमती शशिका एक्का और अमेश्वर दास उपस्थित रहे।