सुशासन सप्ताह अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

अभिनव पहल खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं सुशासन तिहार के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं का सतत क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में पात्र दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता एवं पात्रता के अनुसार विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय किए जा रहे हैं।
कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशानुसार आज समाज कल्याण कार्यालय से दो दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इनमें पप्पू निषाद को बैसाखी एवं श्री पंचूराम वर्मा को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
सहायक उपकरण प्राप्त करने के पश्चात हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपकरणों से उनकी गतिशीलता में सुधार होगा तथा वे अपने दैनिक कार्य समय पर एवं आत्मनिर्भर होकर कर सकेंगे।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पिंचा सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी राम अवतार साहू, राकेश कुमार साहू, हेमंत टंडन एवं नवीन ठाकुर उपस्थित रहे।
