ChhattisgarhKabirdham

बिजली की भारी समस्या से परेशान मरका के किसानों ने जोगी कांग्रेस से मिलकर किया बिजली आफिस का घेराव

बिजली की भारी समस्या से परेशान मरका के किसानों ने जोगी कांग्रेस से मिलकर किया बिजली आफिस का घेराव
कवर्धा -बिजली हाफ की वादा करने वाले छत्तीसगढ सरकार की सच्चाई आज मरका के किसानों ने बयां किया किसानों ने कहा की बिजली ओल्टेज़ कम होने के कारण मोटर पंप काम नहीं कर रहा है जिसके कारण धान का फसल खराब हो रहा है वहीं इतनी ज्यादा बिजली कटौती हो रही है जो बहुत ज्यादा समस्या पैदा कर रही है जनता कांग्रेस छ. ग. जे के प्रदेश महासचिव केवल चंद्रवंशी ने कहा की मरका बिजली सब स्टेशन में पांच कर्मचारी है लेकिन पांचों कंहा गायब रहते हैं पता नहीं रहता बिजली आफिस के सामने बोर्ड लगा दिया गया है की पांच बजे के बाद कर्मचारी उपलब्ध नहीं है ऐसा बोर्ड लगाना समझ से परे है बिजली विभाग को इसका भी जवाब देना चाहिये कवर्धा जिला जनता कांग्रेस छ. ग. जे अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा की जिस प्रदेश में बिजली सर प्लस रहती थी वहां आज बिजली ही नहीं आ रही है।

अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की बरसात नहीं होने के कारण जो विकट समस्या पैदा हुईं है उससे किसान काफी चिंतित हैं जरूरी है की विभाव सहयोग करे जिस तरह से गांव में खंभा टूटा है झुका हुवा खंभा है ओ बड़ी दुर्घटना को नेवता दे रही है ग्रामीण क्षेत्रों में जो समस्या है उसकी सुध लेने वॉल कोई नहीं है छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने अपनें संबोधन में कहा की सरकार हर ओर फैल हुईं है ये दुर्भाग्य है की शासन अपनी वादों से मूंह फेर लिया है शराब बंदी की बात करने वाली सरकार आज छत्तीसगढ को शराब मंडी बना दिया है किसानों की हित की बात करने वाली सरकार किसानों को बिजली नहीं दे पा रही है आज कई किसान अपनें समस्याओं को लेकर आंदोलनरत रहे कोयलारी के एक किसान ने कहा की पिछले एक वर्ष से उनकी भैंस बिजली करेंट से खत्म हुईं है लेकिन आज तक मुआवजा के लिये भटक रहे हैं कई किसानों ने अपनी समस्या से विभाग को औगत कराये हैं।

आज के कार्यक्रम में जोगी किसान के कार्यकर्ता एवम् किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन लेने दशरंगपुर नायाब तहसीलदार एवम् बिजली विभाग से ऐ ई लहरे जी उपस्थित रहे आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से जनता कांग्रेस छ. ग. जे के प्रदेश महासचिव केवल चंद्रवंशी जी जनता कांग्रेस छ. ग. जे के कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी जी अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी जी जित्तू चंद्रवंशी राहुल चंद्रवंशी साधु साहू अब्बू भाई अंजोर दास कोसले अनिल साहू अनिल यादव राजा निषाद नरोत्तम खांडे कामेश साहू तिलक साहू मेघवा चंद्रवशी राजा चंद्रवशी तमेश्वर चंद्रवंशी कमलेश चंद्रवंशी अनील चंद्रवंशी राजकुमार चंद्रवंशी रांझा चंद्रवंशी दुर्गेश चंद्रवंशी सतीष चंद्रवंशी बलदाऊ चंद्रवंशी दिनेश चंद्रवंशी भागवत चंद्रवंशी चित्रेन साहू भागवत साहू आकाश साहू सरजू साहू एवम आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page