रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केन्द्र सरकार जेईई और नीट परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। जिसका देश भर में विरोध शुरु हो गया है। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपना विरोध जताया है। एआईसीसी के निर्देश पर रायपुर में कांग्रेस ने भी जेईई और नीट की परीक्षाओं के विरोध में आज रायपुर के टाउन हॉल में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी भी शामिल हुए।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि सत्ता के घमंड में मोदी सरकार द्वारा छात्रों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए JEE और NEET mnकी परीक्षाएं आयोजित करने में मोदी सरकार आमादा है। जबकि लाखों छात्र को इन परीक्षाओं में भाग लेना है, अगर एक साथ लाखों छात्र बैठेंगे तो ना जाने संक्रमण का क्या विस्तार होगा। छात्रों को खतरे में डाले जाने का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। बिहार और असम राज्य बाढ़ का सामना कर रहे हैं, वहां के सैकड़ों परीक्षा केंद्र बुरी स्तिथि में है। ऐसी परिस्थितियों में मोदी सरकार जिद कर के परीक्षा आयोजित करना चाह रही है। सभी छात्र इसका विरोध कर रहे हैं, हम कांग्रेस जन छात्रों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं।