परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हाई स्कूल पोलमी में हुआ आयोजन स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को सुना लाइव

कुकदुर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में देश भर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र छात्राओं से संवाद कर रहे है,साथ ही बच्चों को तनाव से मुक्त होकर एकाग्रता से विद्या अध्ययन करने के टिप्स दे रहे है उनके इस कार्यक्रम से देश भर के बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, आज पोलमी स्थित हाई स्कूल में भी परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम रखा गया जिसमे हाई स्कूल पोलमी के लगभग 160 बच्चे शामिल होकर अपने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को बात सुनी,मोदी जी की बात सुनने के बाद बच्चें खुश और तनाव मुक्त नजर आए,इस अवसर पर एस एम सी सदस्य संतोष कुमार श्रीवास,रामप्यारे पेंद्रो प्राचार्य,शिक्षक राकेश सोनी, सरोज मुराली, भीषम कृषे,लोकेश परस्ते, विजयपाल कवंर ,मनबोधि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

