विधायक भावना के निर्देश पर दिव्यांग को मिला व्हीलचेयर

पंडरिया-आज दिनांक 14 मार्च 2024 को विधायक कार्यालय पंडरिया में जन सेवा ही भावना को सशक्त करते हुए पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के निर्देशानुसार एक नग व्हीलचेयर प्रार्थी विजय साहू को प्रदान किया गया प्रार्थी विजय साहू के द्वारा दिनांक 5 मार्च 2024 को अपने पुत्र इंद्रजीत साहू जो की 90% दिव्यांग है के लिए एक नग व्हीलचेयर के लिए विधायक कार्यालय पंडरिया में आवेदन किया था आवेदन पर तत्परता दिखाते हुए शिक्षा विभाग कार्यालय खंड स्रोत समन्वयक के समग्र शिक्षा विभाग को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया,जिस पर विनोद गोस्वामी बीआरपी के द्वारा आज एक नग व्हीलचेयर विधायक कार्यालय पंडरिया में प्रार्थी को प्रदान किया गया, प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र इंद्रजीत साहू को व्हीलचेयर की बहुत आवश्यकता थी जिससे कि गांव में कहीं भी आने जाने हेतु काफी मदद मिलेगी उसने बताया कि उसका बच्चा इंद्रजीत ठीक से उठने बैठने में पूर्ण रूप से असक्षम है , विधायक कार्यालय से तत्काल समाज कल्याण विभाग से उक्त बालक के लिए पेंशन की भी व्यवस्था हेतु चर्चा की गई । व्हील चेयर की मांग त्वरित पूरी होने पर उसने पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
